ताजातरीनराजस्थान

समय रहते डाटा की क्वालिटी में सुधार करें – डॉ. सामर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा डेमोग्राफर एवं मूल्यांकन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पीसीटीएस तथा एचएमआईएस प्रशिक्षण कार्यशाला ब्लॉक तालेड़ा, ब्लॉक हिंडोली तथा ब्लॉक बूंदी की आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न मापदंडों का वर्ष 2024- 25 के संबंध में रिव्यू किया गया।
कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ ओपी सामर ने तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न मापदंडों की प्रगति कम है तथा डेटा की क्वालिटी सही नहीं है को निर्देशित किया और कहा कि समय रहते डाटा की क्वालिटी में सुधार करें, ताकि राज्य सरकार द्वारा मांगी जारी सूचनाओं में संबद्धता बनी रहे। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा ने तथा जिला डाटा नोडल ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने जन्म मृत्यु पंजीयन, ओजस पोर्टल, पीटीएस पोर्टल, एचएमआईएस पोर्टल, सीटीओई ,भूमि भवन, इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव संसाधन ,एनीमिया मुक्त राजस्थान,डिलीवरी,टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं को एक-एक कर रिव्यू किया तथा उनमें सुधार करने के तरीके के बारे में ऑनलाइन जानकारी दी।