शिविरों में चिकित्सा विभाग की सेवाओं से लाभान्वित हो रहे आमजन – डॉ सामर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ देने के लिए प्रतिदिन जिले की ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में आमजन चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा जिले को मिले प्रचार वाहनों से आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि सोमवार को जिले में हैल्थ कैम्प आयोजित किए गए। इनमें चिकित्सा विभाग की स्टाल पर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। डॉ. सामर ने माटून्दा मे आयोजित शिविर मे लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने कैंप का निरीक्षण कर दी जा रही सुविधाओं की जांच की। कैम्प निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमचो डॉ कमलेश शर्मा भी साथ रहे। डॉ सामर ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र भी बनाए गए हैं, जिन्होंने टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए। इसके अलावा एनसीडी की स्क्रीनिंग, टीबी का इलाज ले रहे रोगियों के खाता संख्या का इन्द्राज, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी, गैर संचारी रोगों के लिए सीबीएसी फॉर्म भरे जा रहे हैं। वहीं, योजनाओं की जानकारी देने के लिए फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जा रहे हैं। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा शिविरों का निरीक्षण किया जा रहा है।