राजस्थान

9 सितंबर राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर डोर स्टेप काउंसलिंग आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 09 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन बून्दी जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत रायथल, हट्टीपुरा व माटून्दा में डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउन्सलिंग में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, सिविल प्रकरण व राजस्व प्रकरणों में पक्षकरारान् के मध्य समझाइश करवाई गई। डोर स्टेप काउंसलिंग के दौरान उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत के लाभ बताये गये। साथ ही बताया गया कि दोनों पक्षकार आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रजामंदी से विवाद का निपटारा करवा सकते है। लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। लोक अदालत के द्वारा निस्तारित प्रकरण की कोई अपील भी नहीं होती है। कोर्ट फीस की वापसी भी की जाती है तथा विवाद का अंतिम रूप से निपटारा होता है, जिससे समय की बचत होती है। ग्राम पंचायत माटूंदा पर श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी  सुमन गुप्ता द्वारा लाभान्वित किया गया। साथ ही नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया एवं नशीली दवाओं के सेवन व तस्करी के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।

डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर में अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी  रेणु शकीत, अध्यक्ष किशोर न्यायबोर्ड बून्दी  डिम्पल जण्डेल व पैनल अधिवक्ता  शिफा उल हक द्वारा ग्राम पंचायत माटूंदा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी सुनील कुमार व पैनल अधिवक्ता  महेश शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत रायथल, न्यायिक मजिस्ट्रेट क्र.सं. 01 बून्दी  सुयश व पैनल अधिवक्ता  अमर सिंह राठौड़ द्वारा ग्राम पंचायत हट्टीपुरा पर प्रकरणों में प्री-काॅउन्सलिंग करवाई गई।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति हिण्डोली, नैनवां, लाखेरी, इन्द्रगढ़, के.पाटन व तालेड़ा में ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।