डोर स्टेप काउन्सलिंग केम्प आयोजितDoor step counseling camp organized
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु डोर स्टेप काॅउन्सलिंग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत रायथलए बून्दी में किया गया। काउन्सलिंग शिविर में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, सिविल प्रकरण व राजस्व प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य समझाईश करवाई गई।
डोर स्टेप काउन्सलिंग केम्प आयोजितDoor step counseling camp organized
डोर स्टेप काउसंलिंग के दौरान प्रो.बोनों काउन्सलर महेश शर्मा ने लोक अदालत के लाभ बताते हुऐ कहा कि इसमें दोनों पक्षकार आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रजामन्दी से विवाद का निपटारा करवा सकते है। लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। लोक अदालत के द्वारा निस्तारित प्रकरण की कोई अपील भी नहीं होती है। इसमें कोर्ट फीस की वापसी के साथ विवाद का अंतिम रूप से निपटारा होता है, जिससे समय की बचत व धन की भी होती है।