ऑनलाइन रहते समय लालच और जल्दबाजी नही करे – लोकेश जैन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बून्दी में ई टी प्रभाग द्वारा सत्र की दूसरी एक दिवसीय सुरक्षित इंटरनेट एवं साइबर एथिक्स विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता साइबर सुरक्षा मास्टर ट्रेनर लोकेश जैन रहे।
कार्यशाला का उदघाटन ई टी प्रभागाध्यक्ष जगदीश गुंजल के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे बच्चों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाना आवश्यक हो गया है। ऐसी कार्यशाला वर्ष में दो बार आयोजित होती है जिसमे जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकायें भाग लेती है। साथ ही वरिष्ठ व्यख्याता सुमति प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब बच्चे ऑनलाइन रहते है तो अभिभावक को निगरानी रखना आवश्यक है। लोकेश जैन ने इंटरनेट के सरफेस वेब,डीप वेब और डार्क वेब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन रहते हुए लालच और जल्दबाजी नही करनी चाहिए इन्ही कारणों से साइबर ठग हमे ठग लेते है।उन्होंने साइबर क्राइम होने पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाने के बारे विस्तार से बताया।मोबाइल एडिक्शन के कारण शारीरिक व मानसिक समस्या बढ़ती जा रही है हमे इसके लिए समय नियत करना
