कोविड से सुरक्षा के साथ, बच्चों का अध्ययन अनवरत बना रहे यह हमारा सामूहिक दायित्व है-डोगरा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवपुरा में शनिवार को विधायक कोष से हुए निर्माण कार्य का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।
कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने की व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शंभू दयाल मेहरा, वार्ड पार्षद देवराज गोचर व हरिशंकर सैनी , समाजसेवी सुरेश प्रतिहार, मोहनलाल कराड व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डोगरा ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल का देश का भविष्य है कोविड-19 महामारी के मध्य नजर छोटे बच्चों की शिक्षा पर अधिक विपरीत प्रभाव पड़ा है। कोरोना से सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ , ऐसे में ऑनलाइन या व्यक्तिगत संपर्क द्वारा जैसे भी संभव हो बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, उनको समुचित मार्गदर्शन मिले व अध्ययन अध्यापन भी अनवरतता के साथ जारी रहे। यह अभिभावकगण, शिक्षको सहित हम सब का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने शैक्षणिक वातावरण को गति देने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति सहित शिक्षा विभाग की प्रशंसा करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बधाई दी तथा विद्यालय विकास में समुचित सहयोग का आश्वासन दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालक बालिकाएं शिक्षा योजनाओं से जुड़े व उन्हें समुचित शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जाए इसके लिए कटिबद्ध होने की महती आवश्यकता है। सरकारी विद्यालयों में बहुआयामी विकास के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद है इसके लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मेहरा व पार्षद गोचर ने विद्यालय विकास की आवश्यकताओं व अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला व शाला विकास की निर्धारित योजनाओं की क्रियान्विति की आवश्यकता बताई। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शारदे पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कलश बधावे व स्वागत गीत द्वारा, अध्यापक विपिन दुब्बे ने बाँसुरी वादन द्वारा व संस्था प्रधान बुद्धिप्रकाश पुंडीर ने प्रतिवेदन के साथ स्वागत भाषण व माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन किया। अतिथियों ने फीता काटकर विधायक कोष से निर्मित बोरवेल मय सिंगल फेस व निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। व्याख्याता इंद्र नारायण शर्मा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सर्वेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर गाइड कैप्टन मीना कुमारी, यूनिट लीडर हँसराज चौधरी, रोवर मेट आतिश वर्मा, विद्यालय परिवार के अशोक कुमार मीणा, विपिन दुबे, रश्मि पारीक, पल्लवी गर्ग, अनीता शर्मा,अमिता शर्मा, छात्राध्यापक अंजलि प्रजापत दुर्गेश कुमारी गुड्डी बाई, प्रबंधन समिति सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावकगण सहित शिक्षक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।