पंचायतो में इस शनिवार को बी-वन का वाचन करायें-डीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतो में शनिवार 10 मई को प्रातः 11 बजे से बी-वन का वाचन कराया जायें, एसडीएम तथा तहसीलदार सभी पटवारियों को निर्देशित करे कि पंचायत मुख्यालयों पर बी-वन का वाचन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही फोती एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरण प्राथमिकता के साथ निराकृत किये जायें। जनसुनवाई अथवा अन्य माध्यमों से शिकायते आने पर संबंधित पटवारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि सभी पटवारी प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को पंचायत भवन में बैठकर राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण करें। इस दौरान पंचायत सचिव भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार इन निर्देशो का सख्ती से पालन कराये तथा अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के प्रस्ताव कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किये जायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनेे-अपने क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाओं का जायजा भी लें तथा नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों, छात्रावासो, आश्रमों, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आदि का निरीक्षण करें। आगामी 14 मई से 28 मई तक संपूर्ण टीकाकरण हेतु आयोजित विशेष कैचअप रांउड में प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम की अपने स्तर से मॉनीटरिंग भी की जायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाये तथा टीएल मार्क प्रकरणों में शीघ्रता से रिप्लाई दिया जायें।
इस अवसर पर एसडीएम श्योपुर बीएस श्रीवास्तव, कराहल मनोज गढवाल, विजयपुर अभिषेक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।