संभागीय आयुक्त ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को पंचायत समिति केशवरायपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलवन और लबान में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने प्रातः ग्राम पंचायत बलवन में तीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने धाकड़खेड़ी में दो स्थानों पर कराए जा रहे चरागाह विकास तथा पौधशाला विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने चरागाह भूमि पर पौधारोपण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रमिकों के लिए छाया और चिकित्सा किट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए 5 श्रमिकों को नियोजित करने का भी निर्देश दिया।
इसके पश्चात संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत लबान में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह सड़क एचपी गैस एजेंसी ऑफिस से रेलवे लाइन की ओर बन रही है। संभागीय आयुक्त ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बारिश से पहले ग्रेवल डलवाकर कार्य को पूर्ण कराएं। इस दौरान कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी केशवरायपाटन भावना सिंह, विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाडा, स्थानीय सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत लबान व बलवन उपस्थित रहें।