संभागीय आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लू-तापघात वार्ड, जनरल वार्ड, डीडीसी (ड्रेसिंग रूम), लेबर रूम और लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बायोवेस्ट के प्रबंधन और जनरल वार्ड में कुछ कमियां मिलीं। इस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल इन खामियों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने जनरल वार्ड और गैलरी के फर्श की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्डों में घूमकर मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और साफ-सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी से अस्पताल के संचालन और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।