मध्य प्रदेश

जिला पर्यटन समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला पर्यटन समिति की बैठक आज कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम भिण्ड प्रवीण फुलपगारें, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

 

बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के संवंध में कार्य योजना बनाने जिससे इन स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन बढ़े। पर्यटन स्थलों पर आवश्यक जरूरी सुविधायें उपलब्ध हो इसकी भी व्यवस्था के संवंध में समिति में चर्चा हुई। साथ ही पर्यटन स्थलों का बेहतर प्रवंधन एवं उनके संवंध में जानकरी का संकलन का कार्य भी किया जाए इस पर भी चर्चा की गयी। बैठक में जिले में पर्यटन को लेकर एक विधिवत कार्य योजना तैयार कर समिति में रखने के संवंध में निर्णय लिया गया है। जिस पर पर्यटन को ओर बेहतर रूप देने की ओर कार्य किया जायेगा।