ताजातरीनराजस्थान

दहेज हत्या के मामले में मुलजिमान को गिरफ्तार करने व जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सोपा परिवाद

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- परिवादी बाबुलाल पुत्र रामकुंवार ने परिवारजनों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी को अपनी पुत्री मुकेशी बाई की दहेज हत्या के मामले में, हत्या के आरोपी पति रामरेश मीणा, ससुर रामस्वरूप मीणा, देवर धोलुराम, देवरानी, राजेन्द्र आदि के खिलाफ इद्रगढ़ थाना में दर्ज प्रकरण में तुरंत मुलजिमान की गिरफ्तारी करने तथा जांच अधिकारी बदला जाकर  उच्चाधिकारीयों से जांच करवाने की मांग की,
परिवादी ने बताया कि दिनांक 05.09.2025 को रात्रि समय करीब 1 से 2 बजे सुचना मिली कि तुम्हारी पुत्री मुकेशी बाई पत्नी रामनरेश मीणा निवासी चमनगंज थाना इद्रगढ़ जिला बूंदी को मृत्यु हो गई इसको सम्हाल लो तभी परिवादी अपने परिवारजनों के साथ पुत्री के ससुराल में जाकर देखा और जानकारी की परिवादी की पुत्री के सिर व शरीर पर ताजा मारपीट के निशान थे जो किसी धारदार हथियार के लग रहें थे तथा सिर व शरीर खुन से लथपथ हो रहा था मृतका के चमनगंज निवासी पति रामनरेश मीणा, ससुर रामस्वरूप मीणा, देवर धोलुराम, देवरानी पत्नी धोलुराम , राजेन्द्र आदि ने एक राय, एक ईरादे से की है उक्त घटना पर इद्रगढ़ थाने में एफआईआर संख्या 155/25 अंतर्गत धारा 85, 108, 115(2), 189 (2) बी.एन.एस. के दर्ज है जिसमें जांच अधिकारी के रवैये से संतुष्ट नहीं है इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक से को परिवाद पेश कर उचित न्याय की मांग की है