नेहरु युवा केन्द्र की जिलास्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं का हुआ समापन District level sports competitions of Nehru Yuva Kendra concluded
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव रामसिंह के मुख्यातिथ्य और जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी की अध्यक्षता में हुआ।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवराज श्रृंगी, बूंदी रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल रहे। अतिथियों ने खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता रही टीमों को टी- शर्ट एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सुनील चौधरी, सियाराम गुर्जर, रेखा चौधरी, कंचन मीणा, नव्या चौधरी, पिस्ता मीणा को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के लेखाकार तुलसीराम मीणा, बालूलाल वैष्णव मौजूद रहे।
नेहरु युवा केन्द्र की जिलास्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं का हुआ समापन District level sports competitions of Nehru Yuva Kendra concluded
यह रहे प्रतियोगिताओ के विजेता- उपविजेता
प्रतियोगिता संयोजक बुद्धिप्रकाश गोचर ने बताया कि कबड्डी खेल प्रतियोगिता में टीम बूंदी-ए विजेता, बूंदी-बी उपविजेता, खो-खो में अजेता विजेता, मायजा उपविजेता,वॉलीबॉल में बूंदी विजेता, मंडावरा उपविजेता, रस्साकस्सी में ठीकरिया कलां विजेता, गुढानाथावतान उपविजेता रही। इसी प्रकार 100 मी बालिका वर्ग में हिमानी वर्मा प्रथम, हेमलता सैन द्वितीय, 100 मी बालक वर्ग में अजय मीणा प्रथम, विशाल सुमन द्वितीय, 200 मी बालिका वर्ग में खुशी वर्मा प्रथम, हिमानी वर्मा द्वितीय, 200मी बालक वर्ग में अजय मीणा प्रथम, सुरेश गुर्जर द्वितीय रहे। सह-संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में कुल 452 प्रतिभागियों एवं 46 टीमों ने भाग लेकर कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, दौड़ में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।