नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित
दतिया @rubarunews.com>> नेहरू युवा केंद्र दतिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी कपिल सेन के अध्यक्षता में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय दतिया में किया गया।कार्यक्रम की थीम *मेरा भारत विकसित भारत 2047* थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवा-प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्वलन व मल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राहुल ने युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता में आगे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया व 1947 से 2047 के भारत के अन्तर से भी युवाओं को परिचित कराया। जिला युवा अधिकारी कपिल सेन ने कार्यक्रमप्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए माई भारत के बारे में व्यापक जानकारी दी।
माई भारत के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. वासुदेव जादोन, संस्थापक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व सदस्य डीएसी-वाईपी रामजीशरण राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलेभर के 24 युवाओं द्वारा *मेरा भारत, विकसित भारत @ 2047* विषय पर भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान समीक्षा दुबे, द्वितीय स्थान मुस्कान शर्मा, तृतीय स्थान अंशिका गोस्वामी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोककुमार शाक्य समाजसेवी व आभार व्यक्त क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक संजय सिंह चौहान, एनवाइव्ही अभिषेक लिटौरिया, अतुल गौतम, आकाश शाक्य, रामसिंह रायकवार सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी गौरीशंकर शर्मा लेखा अघिकारी, नेहरू युवा केन्द्र ने दी।