जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए शुरू की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में माटूंदा में क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत करवाने, कचरा पॉइंट पर फैले कचरे का व्यवस्थित उठाव करवाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गेहूं दिलवाने, सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाने और खेतों में जलभराव की समस्या का समाधान करने सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 48 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को तत्काल राहत प्रदान की जा सकें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए की जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी मिलने पर यह सुनिश्चित करें कि संबंधित तहसीलदार व विकास अधिकारी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे व राहत संबंधी कार्य शुरू करवाएं। जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव भी जुड़े एवं जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहें।
संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा
इस दौरान जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करें।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, उपखंड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा
इस दौरान जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करें।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, उपखंड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।