जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बून्दी।krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने मंगलवार को कापरेन नगर पालिका क्षेत्र में निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए सभी केंद्रों को सैनिटाइज करने मतदान के दौरान सैनिटाइजर की व्यवस्था करने आवश्यक दूरी पर गोले अंकित करने तथा मतदान केंद्र पर आने वाले सभी के लिए मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए गए उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
नाम वापसी के बाद जिले में 620 प्रत्याशी शेष रहे
बून्दी- नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को जिले में 620 प्रत्याशी शेष रहे है। लाखेरी एवं केशोरायपाटन नगर पालिका क्षेत्र में एक एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बून्दी नगर परिषद के 60 वार्डाे से 48 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए और 209 शेष रहें। इसी प्रकार लाखेरी में 12 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद 112, केशोरायपाटन में 23 नाम वापसी के बाद 87, नैनंवा में 8 नाम वापसी के बाद 77, कापरेन में 21 नाम वापसी के बाद 81 इन्द्रगढ़ में 3 नाम वापसी के बाद 54 अभ्यर्थी शेष रहे।