जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
भिण्ड.ShashiKanoyal/ @www.rubarunews.com>> क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक ली। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदयसिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, जिला कमाण्डेट अजय सिंह, डॉ हिमांशू बंसल, खिजर मोहम्मद कुर्रेशी, सुनील अग्रवाल, जगदीश दीक्षित, बीके श्रीवास्तव के अलावा अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बताया गया कि बाहर से आने वाले लोगों की फीवर क्लीनिक पर टेस्टिंग कराई जाए। रोको-टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क लगाने के लिए लोगों को रोका -टोका जाए एवं मास्क लगाने हेतु समझाईस दी जाए। बगैर मास्क पाए जाने पर जुर्माना लगाकर मास्क उपलब्ध कराया जाए। नगर पालिका एवं पुलिस के वाहनो से अलाउसमेंट कराया जाए। सीनियर सिटीजन के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। ज्यादा से ज्यादा लोग सीनियर सिटीजन वेक्सीनेशन लगवाए। दुकानों के बाहर गोले बनाने की कार्यवाही की जाए एवं होली पर जुलूस इत्यादि न निकाले जाए व होली अपने घर पर ही मनाने संबंधी बैठक में चर्चा की गई।