स्वास्थ्य रक्षा सर्वोपरि, उदाहरण पेश करें – जिला कलेक्टर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- राज्य में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे में जीवन रक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आमजन से विवाह आदि समारोह स्थगित करने की अपील की गई है मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अपील पर बहुत से लोग ऐसे समारोह स्थगित कर प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने बताया कि लाखेरी के डीड राइटर लक्ष्मीकांत वर्मा ने अपने पुत्र हर्ष का 7 मई को प्रस्तावित विवाह समारोह कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। इसी क्रम में बूंदी जिले के नैनवां पंचायत समिति के बांसी ग्राम के युवक अरविंद कुमार ने अपनी शादी आगामी तारीख के लिए टाल दी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग में टेक्निकल हेल्पर के पद पर कार्यरत अरविंद की शादी 22 मई को अन्ता निवासी दीपिका जो कि बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा है के साथ तय हुई थी। अरविंद के पिता लक्ष्मीनारायण युगल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा वह स्वयं भी कोरोना कोविड-19 की ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। अरविंद की यह पहल दूसरों के लिए अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं। इसी तरह लाखेरी के डीड राइ
स्वास्थ्य रक्षा सर्वोपरि, उदाहरण पेश करें
जिला गुलप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की पालना और जीवन रक्षा को सर्वोपरि मानते हुए फिलहाल विवाह आदि समारोहों को टालना ही समझदारी है। अतः जिन परिवारों में आगामी दिनों में विवाह इत्यादि आयोजन होने हैं, वह शादी समारोह को टाल दें और समाज में उदाहरण पेश करें।