रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान District Collector listened to the problems of the villagers in Ratri Chaupal, resolved on the spot
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीणों की समस्याओं त्वरित और गांव में ही समाधान के लिए आयोजित रात्रि चौपाल की श्रृखंला में मंगलवार को तालेड़ा पंचायत समिति की सुवंासा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर समाधान कर राहत पहुंचाई।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर ने गांव में चिरंजीवी योजना में पंजीकृत परिवारों की संख्या की जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण से शेष परिवारों का शीघ्र पंजीकरण करवाए।
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान District Collector listened to the problems of the villagers in Ratri Chaupal, resolved on the spot
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गांव में नालियों का निर्माण करवाया जावे, ताकि सड़कों पर पानी फेलें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों के खेल मैदान की साफ सफाई करवाई जावे। साथ ही खेल मैदान के चारो ओर तारबंदी भी करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा का पात्र लोगों को लाभ मिले। पेजयल के लिए टंकी निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जावे। रात्रि चौपाल के दौरान 30 समस्याएं प्राप्त हुई। इनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने खलोंदी गांव की शमशान भूमि पर पौधारोपण भी किया।
रात्रि चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी तालेडा कार्तिकेय मीणा, तहसीलदार रामलाल मीना, विकास अधिकारी हर्ष महावर, सुंवासा सरपंच प्रियंका सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।