ताजातरीनराजस्थान

जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति का किया निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को शहर में चल रहे जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण लिया। उन्होंने नाले के निर्माण में आ रहे अवरोधों को हटाने और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.के.नटानी भी साथ रहे।
जिला कलेक्टर ने मीरां गेट, महावीर कॉलोनी एवं पुलिस लाइन क्षेत्र में नाले के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में नियोजित टीमों की संख्या में इजाफा किया जाए।
इस दौरान, जिला कलेक्टर ने नाले के निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने नगर परिषद और आरयूआईडीपी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जैतसागर झील के गेटों से हो रहे रिसाव की रोकथाम के लिए उचित कार्यवाही की जाए। नाला निर्माण के दौरान पीसीसी का कार्य पहले कर लिया जाए, ताकि बरसात के मौसम के दौरान भी कार्य को जारी रखा जा सके।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जाखमुंड पम्प हाऊस से आने वाले पेयजल की आपूर्ति निरंतर जारी रखी जावें, ताकि गर्मियों में आमजन को पेयजल संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पडे़। सभी पम्प क्षमता के अनुसार कार्य करें, इसकी अभी से सुनिश्चितता कर ली जावें।
बैठक में आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.के.नटानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।