खेलताजातरीनराजस्थान

दिनेश दुबे का जिला बैडमिंटन संघ ने किया अभिनंदन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान ओलंपिक संघ के मीडिया अध्यक्ष दिनेश दुबे का प्रथम बार बूंदी आगमन पर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा दुपट्टा एवं स्मृति प्रतीक शटल भेंट कर सर्किट हाउस में अभिनंदन किया गया।
बैडमिंटन संघ अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने राजस्थान ओलंपिक संघ के मीडिया अध्यक्ष दिनेश दुबे से बून्दी में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सानिध्य देने का आग्रह किया। इस दौरान दुबे ने नियमित रूप से बून्दी आकर खिलाड़ियों के लिए नवाचार करने की बात कही। इस दौरान स्वागत सचिव मुकेश दाधीच, रितेंद्र दाखेड़ा, नारायण झंवर, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com