श्याम की रसोई “ के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को पूरी-सब्जी का वितरण
पटना.Desk/ @www.rubarunewsworld.com-श्याम सेवा समिति ( ट्रस्ट ) द्वारा संचालित “श्याम की रसोई “ के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को गांधी मैदान और रेडियो स्टेशन में पूरी एवं सब्ज़ी का वितरण किया गया ।आज का सहयोग राजेश जी एवं श्रीमती रेखा अग्रवाल जी की शादी की सालगिरह के सुभ अवसर पर मिला !
चेतन थिरानी ने कहा, आप भी आगे आऐ और इस संकट की घड़ी में सहयोग करें।इन जरुरतमंद लोगों की दुआऐ एवं “श्याम बाबा की कृपा” आपके पूरे परिवार एवं व्यापार पर बनी रहे।हमारा एक ही सपना, भूखा सोऐ न कोई अपना
आज की सेवा : बसंत थिरानी ,चेतन थिरानी ,बजरंग अग्रवाल , रोहित थिरानी और रोशन अग्रवाल ने दी !