नवांकुर सखियों को पौधो का वितरण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जन अभियान परिषद के तत्वाधान में हरियाली अमावस्या से शुरू किये गई 5 दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा अंतर्गत आज श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड के ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। ग्राम कलारना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण द्वारा 100 नवांकुर सखियों को 100 पौधों का वितरण करते हुए पौधों की देखभाल के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा शासन की मंशानुरूप पौधरोपण के लिए पुनीत कार्य किया जा रहा है, पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण का कार्य सभी को करना चाहिए। उन्होने कहा कि हम अपने परिवारिक आयोजनों एवं विभिन्न यादगार अवसरों पर पौधरोपण कर प्रकृति को संबल प्रदान करने का कार्य करें। मातृछाया संस्थान के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण द्वारा स्कूल परिसर में एक पेड मॉ के नाम अंतर्गत पौधरोपण भी किया किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी श्रीमती राजेश शर्मा उपस्थित रही। जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने हरियाली यात्रा के बारें में अवगत कराते हुए कहा कि नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। मप्र जन अभियान परिषद की इस नवाचारी पहल से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 5500 पौधे तैयार होंगे अभियान के तहत प्रदेश में 1 लाख 56 हजार 500 नवांकुर सखियों द्वारा 17 लाख 21 हजार 500 पौधे तैयार किए जाएंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि पर परिवार के महत्व के अवसरों पर रोपित किए जाएंगे। ये पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे। इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गई। मंच का संचालन संस्था सचिव श्री भास्कराचार्य टकसाली ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष राघवेंद्र जाट, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, कौशल शर्मा, गोविंद दीक्षित, एनआरएलएम से राकेश, मेंटर प्रमोद तिवारी, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कल्याण मारू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा, ग्राम सचिव लक्ष्मी नारायण राठौर, स्कूल के शिक्षकगण के साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।
मानपुर में नवांकुर सखी यात्रा का आयोजन
नवांकुर संस्था अजलान सेवा समिति द्वारा मानपुर में नवांकुर सखी यात्रा का आयोजन करते हुए बीज रोपित थैली नवांकुर सखियों को वितरित की गई। कार्यक्रम के उपरांत नवांकुर सखियों ने एक पौधा एक जान, हर घर पौधा घर घर पौधा के उद्घोष के साथ कलश यात्रा निकाली गई। अजलान सेवा समिति के अध्यक्ष राजा खान ने बताया कि 100 से अधिक नवांकुर सखियों को पौधे वितरित किए गए है जिसमें इनके द्वारा इन पौधों की देखभाल की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, मानपुर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण आर्य, पंचायत सचिव लोकेश पाराशर, संस्था अध्यक्ष राजा खान, सचिव मुकेश मीणा, स्व सहायता समूह के प्रेरक जगदीश शर्मा, श्रीमती शमीना बानो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नवांकुर सखियों कार्यक्रम में उपस्थित रही।
बलावनी में कलश यात्रा का आयोजन
विजयपुर विकासखंड के ग्राम बलावनी में सुमन युवा शक्ति समिति द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत सरपंच गबरू आदिवासी, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती शाहीन परवीन, पूर्व सरपंच रामदयाल रावत, ग्राम रोजगार सचिव रविशंकर रावत, नवांकुर संस्था सुमन युवा शक्ति बलावनी के सचिव राम लखन सुमन, हरिविलास माली, राजेंद्र रेवाड़ी, गजेंद्र रावत एवं ग्रामीजन उपस्थित रहें।