ताजातरीनराजस्थान

सूर्य षष्ठी पर होने वाले नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए बांटे पीले चावल।

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> 7 नवंबर को सूर्य षष्ठी पर सूर्य देव मंदिर विकास समिति पगारां के वार्षिकोत्सव एवं शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाली ज्योति कलश रथ यात्रा के स्वागत के हेतु होने वाले नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला बूंदी  की महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती उषा शर्मा के नेतृत्व में पीले चावल बांटकर घर-घर में  निमंत्रण दिया। पगारां,सुगनली,सिंह निवास,मालियों का झोपड़ा,पल का झोपड़ा में घर-घर जाकर पीले चावल  वितरण कर सबको निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम के तहत 6 नवंबर 2024 को सायं 6ः00 बजे सूर्यनारायण मंदिर पर भव्य दीप यज्ञ एवं 7 नवंबर को सूर्य षष्ठी के दिन भव्य कलश यात्रा तथा नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रेम जैथलिया, भगवती देवी हाडा, उमा मेवाड़ा, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, शारदा काबरा, ,चंद्र प्रकाश शर्मा सहित वरिष्ठ परिजन लोकेश नारायण शर्मा साथ में रहे।
सूर्य देव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शिवजी राम मीणा ने बताया  कि कार्यकर्ता टीकमचंद सैनी भंवर लाल मीणा तथा गायत्री परिवार पगारां के संयोजक रामपाल टेलर , मूलचंद मूर्ति कार, गिरिराज मूर्ति कार सक्रिय होकर लगे हुए हैं।