ताजातरीनराजस्थान

जिला स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी और मौके पर ही विभिन्न प्रकरणों का समाधान कर राहत दी। साथ ही अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई से सभी उपखंड अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े रहें। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्राप्त समस्याओं के संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 78 से अधिक प्रकरण प्राप्‍त हुए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राप्त समस्याओं का समाधान निर्धारित समयावधि में हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाएं। उन्‍होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही की जावे, ताकि परिवादी को बार-बार  नहीं आना पङे। अधिकारियों का यह प्रयास रहें कि शिकायतों का पूर्ण समाधान हों। उन्‍होंने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग के पास 60 दिन से ऊपर की अवधि का कोई भी प्रकरण निस्तारण से शेष नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।
जनसुनवाई में आमजन द्वारा जिला कलेक्टर को खेल मैदान समतल कराने, गैर खातेदारी से खातेदारी,राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्तीकरण, सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने, आवासीय पट्टे बनवाने, भुगतान राशि दिलाने एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया।इस पर जिला कलेक्टर ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत दी।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।उन्‍होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अनुमति लेनी जरूरी होगी। इस दौरान उन्‍होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।