ताजातरीनराजस्थान

मतदान में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व पर हुई परिचर्चा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में मतदान में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व पर परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें स्वीप प्रभारी डॉ. विकास शर्मा मुख्य वक्ता रहे। डॉ. विकास शर्मा ने मतदान में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 मे महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक कराने तथा समाज में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सह प्रभारी डॉ. संत कुमार मीणा ने मतदान से संबंधित विभिन्न ऐप वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल ऐप, सक्षम ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. रोहिणी माहेश्वरी, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. वंदना आकोदिया, डॉ दिलीप राठौड़,डॉ. सविता चौधरी,डॉ विकास राठौड़, मुकेश मीणा, डॉ भारतेंदु गौतम एवं बहुत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।