दिव्यांग अब्दुल हक ने घर पर डाला वोट,सामान्य प्रेक्षक भी रहे उपस्थित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 साल से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को 12डी फार्म के माध्यम से घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटर्स के लिए मतदान दलो द्वारा वोटिंग कराई जा रही है, जिसके लिए मतदान दल गठित किये गये है।
मतदान दल क्र. 09 द्वारा श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 21 में रहने वाले 60 वर्षीय दिव्यांग वोटर्स श्री अब्दुल हक के घर पहुंचकर विधि विधान से मतदान कराया गया है। इस अवसर पर श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए, सेक्टर अधिकारी गौरव दुबे, पुलिस सेक्टर अधिकारी एएसआई उमाचरण गुर्जर, बीएलओ सुश्री नाज रेशमा तथा मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
मतदान दल द्वारा होम वोटर अब्दुल हक के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कम्पार्टमेंट बूथ बनाकर गोपनीयता के साथ मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।