ताजातरीनराजस्थान

प्रत्यक्ष स्वच्छता बेहतरीन बून्दी अभियान” का हुआ शुभारम्भ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए “प्रत्यक्ष स्वच्छता बेहतरीन बून्दी अभियान” अन्तर्गत जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने तालेड़ा में प्रत्यक्ष स्वच्छता बेहतरीन बूंदी अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन ने बताया कि “प्रत्यक्ष स्वच्छता बेहतरीन बूंदी अभियान”के तहत 25 फरवरी तक समस्त ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में कचरे का निस्तारण कर उचित निपटान, सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं निस्तारण किया जायेगा। घर-घर से कचरे का संग्रहण एवं कचरे का पृथक्कीकरण, गांवों की कच्ची, पक्की सड़कों की साफ-सफाई, नालियो की साफ-सफाई, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई, विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रो, ग्राम पंचायतो में साफ-सफाई, जिले के समस्त सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों, होटल, ढाबे, नदियों, नालों की साफ-सफाई कर जिले के समस्त ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में प्रत्यक्ष स्वच्छता (विजुअल क्लीनेस) प्रदर्शित कर बेहतरीन ग्राम बनाया जावेगा।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पंचायत समिति तालेड़ा के सभागार में विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए संवेदको के माध्यम से ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई के लिए किये गये टेण्डर, स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सुचारू ढंग से क्रियान्वयन, नियमित समीक्षा एवं निरीक्षण, कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण के लिए भूमि आवंटन, स्वीकृति, निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन निर्माण कार्य, मॉडल ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित करने, संस्थागत कार्यालयो एवं भवनों, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थानों, ग्राम पंचायत भवनों में क्रियाशील शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, मिशन पिंक टॉयलेट विद्यालय शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य, मॉडल ओडीएफ प्लस ग्रामों में प्रत्यक्ष स्वच्छता (विजुअल क्लीनेस) प्रदर्शित कर बेहतरीन ग्राम, ग्राम पंचायत बनाने एवं राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग के अन्तर्गत समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन योजना( ग्रामीण।) अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम में नियमित साफ-सफाई हो एवं कचरे के निपटान का उचित निस्तारण किया जावे। स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का नियमित निरीक्षण किया जावे, जहाॅ कही भी कमियां मिलती है उनको दुरस्त करवाया जावे, उक्त कार्य को ग्राम विकास अधिकारी गंभीरता से लेवे। उन्होंने कहा कि कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है, इस पर व्यक्तिगत ध्यान देकर जिन ग्राम पंचायतों में भूमि आवंटन नहीं हुआ है, उनके प्रस्ताव 3 दिवस में उपखण्ड अधिकारी को भेजें। जहां आवंटन हो गये उनकी स्वीकृतियां जारी कर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाया जावे। जिन राजकीय विद्यालयो, आंगनबाडी केन्द्रो, स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस थानों एवं ग्राम पंचायत भवनो में शौचालय एवं पीने के लिए शुद्व पेजजल की व्यवस्था नही है, उन संस्थागत भवनों, कार्यालयों में 10 दिवस में शौचालयो का निर्माण करवाकर पानी की व्यवस्था करवाये एवं नियमित समीक्षा की जावे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकान्त मीणा, तालेड़ा तहसीलदार सुश्री सीमा मीणा, नायब तहसीलदार हर्षित शर्मा, विकास अधिकारी नीता पारीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन सत्यनारायण मेहरा, ब्लाॅक समन्वयक जगदीश चन्द्र शर्मा, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ. पी. सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग रामलाल मीणा, सहायक अभियंता मुकेश सैनी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अर्चना तंवर, सीडीपीओ ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।