ताजातरीनराजस्थान

आरएचआरडी फाउंडेशन एवं अहिल्याबाई होल्कर शिक्षा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन का पोस्टर का दिलावर ने किया विमोचन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आरएचआरडी फाउण्डेशन एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समिति बूंदी के बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को समर्पित के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने उनके आवास पर किया। इस दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज्य मन्त्री दिलावर ने बालिका शिक्षा के लिए एक होकर सर्वागिण विकास के सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया। इस अवसर बालिका प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति अतिरिक्त निदेशक श्रीमती तेज कंवर , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कालूलाल जांगिड़,फाउण्डेशन से जुड़े मोहन साल्नी, अशोक खींची, महावीर काबरा, लोकश राठौड ,मोनिका लोधा, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिह मीणा ,संजय बायर सहित कई सदस्यों ने पोस्टर का विमोचन करवाया। तेज कंवर ने आहिल्याबाई होल्कर को समर्पित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समिति को गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा का उद्देश्य ड्राप आउट बालिकाओं को स्कूल से जोडना, पुस्तक चौपाल लगाकर पुस्तके पढ़ने की आदत सहित नई जनरेशन को मोबाइल से दूर करना साथ ही मूल्य आधारित पुस्तके पढ़ने से चित चरित्र निखारने एवं स्मार्ट बनाना शामिल है।