रतनगढ़ माता मन्दिर पर दर्शन करने के लिए जाने बाले श्रद्धालुओं का लगा तांता…
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> रतनगढ़ माता मन्दिर पर भाई दोज पर लगने बाले विशाल मेला में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के हजारों श्रद्धालुगण चार पहिया, दो पहिया वाहनों तथा पैदल आलमपुर मार्ग से गुजर रहे हैं। इस दौरान रतनगढ़ जाने बाले श्रद्धालुओं को आलमपुर कस्बे के युवाओं द्वारा कालेज तिराह पर रोक रोककर लहार पर्रायच पुल होते हुए रतनगढ़ धाम जाने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि रतनगढ़ माता पर सिंध नदी का पुल टूटने के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा भगुआपुरा होते हुए रतनगढ़ जाने पर रोक लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद अनेक श्रद्धालु गण भगुआपुरा होते हुए रतनगढ़ धाम के लिए निकल रहे हैं।
कालेज तिराहे पर श्रद्धालुओं को पिलाई जा रही चाय
आलमपुर कस्बे में पुराने कालेज तिराहे पर रतनगढ़ माता मन्दिर पर जाने बाले श्रद्धालुओं को रोक रोककर चाय पिलाई जा रही है। चाय पिलाने का कार्यक्रम कालेज तिराहे पर दुकानों को संचालित करने बाले व्यापारियों के साथ साथ अन्य युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी अच्छा सहयोग कर रहे है।