शासकीय सेवा के दौरान सभी का सहयोग मिला-उप संचालक श्री राठौर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>अद्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर उप संचालक जनसंपर्क के पद से सेवा निवृत्त हुए जेपी राठौर को आज जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर में पत्रकार बंधुओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई तथा लंबे समय तक श्योपुर जिले में रहे श्री राठौर के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रंशसा की गई।
उप संचालक जनसंपर्क जेपी राठौर ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सेवा का अधिकतर कार्यकाल ग्वालियर एवं चंबल संभाग में रहा है। इसके साथ ही वे 4 बार श्योपुर जिले में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए उन्हें सभी पत्रकार साथियो तथा साथी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 1981 में जनसंपर्क विभाग की सेवा में आये श्री राठौर की प्रथम नियुक्ति मध्यप्रदेश सूचना केन्द्र नई दिल्ली में रही, इसके उपरांत वह अपनी गंभीर कार्यशैली तथा कार्य के प्रति समर्पणता के चलते उन्होंने विभाग में कई प्रमोशन प्राप्त किये और सूचना सहायक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक संचालक तथा उप संचालक पद पर कार्यरत रहें। वे मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, जबलपुर, दतिया, भिण्ड जिलो में रह चुके है तथा गत 03 जुलाई 2018 से श्योपुर में सहायक संचालक जिला जनसंपर्क के रूप में पदस्थ रहें। गत वर्ष उन्हें विभाग ने उनके कार्य को देखते हुए उप संचालक बनाया गया था, लगभग 41 साल शासकीय सेवा में विभिन्न पदो पर रहकर कार्य करते हुए आज 31 मार्च को उप संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर के पद से सेवा निवृत्त हुए।
जिला जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उप संचालक श्री जेपी राठौर को सभी पत्रकारो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गये एवं शॉल तथा श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।