ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मास्टर ट्रेनर से अपनी शंकाओ का समाधान अवश्य करें-सीईओ जिला पंचायत

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर एवं अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में संपन्न हुआ।
शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए नोडल प्रशिक्षण एवं सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मतदान दलो में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी मतदान प्रक्रिया के संबंध में अपनी हर शंका का समाधान मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अवश्य रूप से कर लें। उन्होंने कहा कि पोल-डे तथा पोल-डे से पूर्व अपनाई जाने वाली सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं को गंभीरता के साथ समझ लें तथा विभिन्न प्रपत्रो को भरने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। ईव्हीएम मशीनो के संचालन तथा उनकी सीलिंग आदि के बारे में भलीभाति प्रशिक्षण प्राप्त करें।
पीजी कॉलेज में दो पालियो में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जनपद एसएस भटनागर, सहायक आयुक्त आदिम जाति एमपी पिपरैया, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, मास्टर ट्रेनर ओपी शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, सुशील दुबे, प्रशिक्षण प्रभारी राघवेन्द्र त्यागी, राजकुमार पाराशर आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार पाराशर ने बताया कि पीजी कॉलेज श्योपुर में प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनो पालियो में लगभग 1440 तथा अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में दोनो पालियो में 540 के लगभग मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन के संबंध में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
श्री पाराशर ने बताया कि मतदान दलो में शामिल शेष अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज 01 अपै्रल को उक्त स्थानो पर दो पालियो में आयोजित किया जायेगा।