ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशराजनीति

भोपाल गैस त्रासदी : गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन 3 दिसम्बर को

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भोपाल गैस त्रासदी की 40 वीं बरसी पर भोपाल के गैस पीड़ितों की विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 3 दिसम्बर 2024 को 11 बजे*ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा के कार्यालय (इतवारा चौराहा के समीप ) भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा।*

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने बताया कि “भाकपा का यह प्रदर्शन भोपाल के प्रत्येक गैस पीड़ित को कम से कम 5 लाख रुपए का मुआवजा देने,सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार द्वारा गैस पीड़ितों के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने,वयोवृद्ध निराश्रित गैस पीड़ितों को प्रति माह 5 हजार रुपए की पेंशन देने,इस पेंशन हेतु पुनः सर्वेक्षण करने ,गैस पीड़ितों और उनके परिवार जनों का आजीवन निःशुल्क इलाज करने और इसे आयुष्मान योजना के दायरे से मुक्त करने,भोपाल में गैस त्रासदी का एक गरिमामय स्मारक और संग्रहालय बनाने की मांग को लेकर किया जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक मात्र राजनीतिक दल है जो भोपाल की गैस त्रासदी के संबंध में गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर विगत 40 वर्षों से लगातार संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रही है।