कोटा-अजमेर प्रस्तावित रेल लाइन पर बूंदी को जंक्शन बनाने की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा-अजमेर प्रस्तावित रेल लाइन पर बूंदी को जंक्शन घोषित करने की मांग फिर जोर पकड़ रही है। समाजसेवी और श्रीसर्राफा संस्थान पूर्व अध्यक्ष नोरतमल अग्रवाल इसे लेकर लगातार प्रयासरत हैं।
नोरतमल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निवेदन भेजकर जिले के विकास के लिए बूंदी को ही जंक्शन बनाने की पुरजोर मांग उठाई है। ज्ञापन में बताया गया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पहले लिखित रूप से यह कहा था कि प्रस्तावित लाइन पर बूंदी को जंक्शन बनाए जाने से जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी। बूंदी पर्यटन की दृष्टि से हाड़ौती का महत्वपूर्ण जिला है। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के कारण यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही बूंदी ए वर्ग कृषि उपज मंडी है और चावल निर्यात में भी इसकी बड़ी भूमिका है। प्रस्तावित लाइन को लेकर फरवरी 2020 में कुछ लोगों ने इसे घोषणात्मक बताया था, जबकि रेल बजट 2024 में इस लाइन को न केवल मंजूरी दी जा चुकी है, बल्कि इसके लिए बजट भी जारी हो चुका है।
ज्ञापन में कहा कि कोटा-अजमेर प्रस्तावित लाइन पर जलिंद्री (भीलवाड़ा) की अपेक्षा बूंदी को ही जंक्शन घोषित किया जाए। ऐसा होने से जिले के पर्यटन, कृषि व आर्थिक विकास को सीधा लाभ मिलेगा।
