मध्य प्रदेश

बीमा योजना की तिथि बढ़ाने की मांग

ग्वालियर/भोपाल Desk/ @www.rubarunews.com>> – एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढाकर 7 अक्टूबर करने की मांग की है। जानकारी अनुसार बहुत से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्ड रिन्यू नहीं हो पाए हैं । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा , प्रदेश सह प्रदेश अध्यक्ष विनय अग्रवाल सुरेश शर्मा सहित ग्वालियर जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष धीरज बंसल, जिला महासचिव श्याम श्रीवास्तव, जितेन्द्र पाठक , संजय तोमर, आदि ने पत्रकार बीमा योजना की आवेदन तिथि एक सप्ताह बढाये जाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनसंपर्क आयुक्त को पत्र भेजकर यह मांग की है।
इस संदर्भ में प्रदेश सह अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि सभी पत्रकार इसमें आवेदन कर सकें इसलिये बीमा योजना की आवेदन तिथि बढायें, क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से बीमा योजना के आवेदन बीमा कंपनी की साइट डाउन होने के कारण भरे नहीं जा सके है। अग्रवाल ने कहा कि सभी पत्रकार साइट ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि आवेदन भरे जा सकें। इस संदर्भ में तत्काल जनसंपर्क विभाग आदेश जारी कर आवेदन तिथि की वृद्धि की कार्यवाही करने का फैसला लें । सर्वर के काम न करने तथा कई पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड रिन्यू नहीं हो पाए हैं
अतः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह है कि इन दोनों परिस्थितियों को देखते हुए तारीख बढ़ाना आवश्यक है
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपनी समस्या से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया है ।