ताजातरीनराजस्थान

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की ईलाज की मांग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गौपाल गौसेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद जी मीणा की अगुवाई में जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन सौंपकर बूंदी शहर सहित जिलेभर में लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंशों के इलाज हेतु विशेष क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने 24 घंटे पशुचिकित्सक लगाने पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध कराने परिवहन वाहन लगाने चारा – पानी की पर्याप्त व्यवस्था की मांग की।
अधिवक्ता रमेश हाडा ने बताया की शहर बूंदी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयेदिन  लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंश बड़ी संख्या में देखने में आ रहें है जिसको लेकर जिला पशुपालन विभाग की लापरवाही देखने में आ रही है जिस कारण गौवंशों की दुर्दशा है ऐसे में हमनें जिला कलेक्टर को लम्पी वायरस  पीड़ित गौवंशों के इलाज हेतु विशेष क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाएं जाकर पशुचिकित्सक लगाने पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध कराने परिवहन वाहन लगाने एवं चारा – पानी आदि के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर उचित व्यवस्था की मांग की है। यदि पशुपालन विभाग गौवंशों के ईलाज को लेकर लापरवाही बरतता है तो सरकार से वार्ता कर उचित कार्यवाही की मांग करेंगे। इस दौरान गौसेवक रामबाबू श्रृंगी मधुसूदन यादव  अधिवक्ता ओमप्रकाश मेघवाल राजू मेवाड़ा रमेश सैनी शिवराज गोचर आदि मौजूद रहे।