ताजातरीनराजस्थान

आये दिन हो रही गोवंशों की मौत पर सख्त कार्यवाही की मांग।

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गोपाल गौ सेवा संस्थान बूंदी के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा व गौ सेवकों ने बड़ा रामद्वारा गौशाला संचालक व पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. रामलाल मीणा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।
प्रहलाद मीणा ने बताया कि कल एक ट्रैक्टर के स्टैंड पर बड़ा रामद्वारा गौशाला नैनवां रोड से 4 गोवंशों को फेंकने के लिए ठेकेदार के कर्मचारी लेकर जा रहे थे जो रास्ते में गिर गए जो कि गौवंशों की काफी दुर्दशा व गौशाला प्रबंधक की लापरवाही को दिखाता है, और बड़ा रामद्वारा गौशाला में क्षमता से ज्यादा गोवंश भरे होने तथा आवश्यक चिकित्सा प्रबंधन, हरे चारे आदि की भारी कमी होने के कारण महीने में 100-150 गौवंशों की मृत्यु हो रही है जिसकी जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. रामलाल मीणा को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जो अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही व मिलीभगत को उजागर करता है।
आगे कहा कि अनुदान के लालच में गौशाला की क्षमता से अधिक गौवंश बिना उनकी जान की परवाह किये , नियम विरुद्ध ठूसकर भर रखे है जबकि गौशाला के पास गौवंशों की अपेक्षा किसी तरह की आवंटित भूमि नहीं है ना ही गौवंशों की तुलना में पर्याप्त भुमि मोजूद है।
पशुपालन विभाग के नियमों से संयुक्त निदेशक कर रहा खिलवाड़
पशुपालन विभाग के नियमानुसार गौवंशों के मृत शरीरों का अंतिम संस्कार दफनाकर करने का नियम है परंतु ऐसे गौशाला संचालक गोवंशों के शवों को यहाँ वहाँ खुले में फेंक कर उनकी दुर्दशा कर रहे हैं जो गंभीर विषय है।