बाणगंगा के जीर्णोद्धार की मांग, शंभू सागर के रेस्टोरेशन हो जार्णोद्धार Demand for restoration of Banganga, restoration of Shambhu Sagar
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के पर्यटन क्षेत्र बाणगंगा क्षेत्र में देखरेख एवं रखरखाव के अभाव में दयनीय हालत में स्थित छोटी काशी की बैतरणी बाणगंगा के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर समाजसेवी अशोक जैन एवं नगेंद्र ने पत्र लिखकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया। इनका कहना हैं कि बूंदी छोटी काशी के नाम से पर्यटन के नक्शे पर अपना स्थान रखती है, जहां प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्र शिकार बुर्ज, शंभू सागर एवं चौथ माता के बीच से होकर छोटी काशी की बैतरणी बाणगंगा वर्ष पर्यंत शंभू सागर से ओवरफ्लो या अन्यथा रिसाव के पानी से अविरल गंगा की धार के समान बहती हुई जैत सागर झील में मिल जाती है। यह वैतरणी बाणगंगा देशी एवं विदेशी पर्यटको का अविरल धार से अपना मन मोह लेती है।
बाणगंगा के जीर्णोद्धार की मांग, शंभू सागर के रेस्टोरेशन हो जार्णोद्धार Demand for restoration of Banganga, restoration of Shambhu Sagar
श्री जैन ने बताया कि देखरेख एवं रखरखाव के अभाव में बाणगंगा अपना आकर्षण खोती जा रही है। जैन ने सुझाव दिया है की अभी हाल ही में शंभू सागर के रेस्टोरेशन के लिए दो करोड़ रुपए का बजट प्रावधान सिंचाई विभाग को प्राप्त हुआ है जिसके साथ ही बाणगंगा का भी जीर्णोद्धार करा दिया जाए तो आगामी पर्यटकों के सीजन से पूर्व इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है।