खबरमध्य प्रदेश

जैंडर आधारित हिंसा रोकने रक्षा समितियाँ करें वातावरण निर्मित- सौरभ कुमार, एसडीओपी

जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर सामुदायिक पुलिस  कार्यशाला (एक दिवसीय) का आयोजित
भिण्ड
@Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>> पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अनुमोदित एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्राम/ नगर रक्षा समिति पदाधिकारियों/ सदस्यों का जिम्मेदार मर्दांनगी विषय पर बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली यौन हिंसा की रोकथाम हेतु ग्राम/ नगर रक्षा समिति सदस्यों की क्षमतावर्धन हेतु पुलिस लाइन भिण्ड में आयोजित  किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार पाठक, उपस्थित अन्य अतिथियों व मुख्य प्रशिक्षकों सर्वप्रथम माँ वीणापांणि सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथिगण द्वारा पूजनअर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य प्रशिक्षक व एसडीओपी श्री सौरभ कुमार ने अधिनियम व क्षेत्रीय स्थिति लर किया प्रस्तुतिकरण
आयोजित प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय भोपाल के मुख्य प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ के तौर पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोहद श्री सौरभ कुमार द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के प्रावधानों, नियमन तथा संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने किया संबोधित
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं नोडल अधिकारी श्री संजीव कुमार पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा अपने उद्बोधन में सामुदायिक सुरक्षा, लिंगभेद तथा उस पर आधारित हिंसा, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, लिंगानुपात आदि पर पौराणिक एवं वैज्ञानिक तथ्यों के माध्यम से संपूर्ण विषय का ग्वालियर चंबल संभाग एवं मध्यप्रदेश के संदर्भ में बहुत ही तार्किक एवं मार्मिक विवेचन कर व्याख्यान दिया गया। ग्राम /नगर रक्षा समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों का जिम्मेदार मर्दानिगी कार्यशाला में प्रतिभागियों का परस्पर परिचय सत्र, झिझक तोड़ने खेल व कार्यशाला से अपेक्षाएं जानी गई।
आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड व अन्य उपस्थित अतिथियों व मास्टर ट्रेनर्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चन कर विधिवत शुभारंभ किया।

धरती संस्था के देवेन्द्र भदौरिया ने जैंडर व महिलाओं के प्रति समाजिक सोच पर दी व्यापक जानकारी
पुलिस मुख्यालय की अधिकृत विशेषज्ञ टीम में धरती संस्था के संचालक श्री देवेन्द्र भदौरिया ने कार्यशाला के अगले सत्र में जेंडर असमानता क्या है, व पुरुष का लालन- पालन, सामाजीकरण, हिंसा की मानसिकता के साथ ही जेंडर आधारित हिंसा के आंकड़े, महिला हिंसा का स्वरूप धरती संस्था के संचालक देवेंद्र भदौरिया द्वारा खुलासत्र, फिल्म प्रदर्शन एवं समूह चर्चा के माध्यम से किया गया।

मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रामजीशरण राय ने  विभिन्न मुद्दों पर दी प्रभावी जानकारी
पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रशिक्षक एवं स्वदेश संस्था दतिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. रामजीशरण राय द्वारा सामुदायिक सुरक्षा और लिंग आधारित हिंसा से बचाव तथा इसमें पुलिस एवं ग्राम तथा नगर रक्षा समितियों की भूमिका, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, शोषण, यौन अपराध, भेदभाव पर विस्तार से वक्ताद्वय द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। उपरोक्त के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुतिकरण लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन कर प्रशिक्षण एवं जागरूक किया गया। जिम्मेदार मर्दानगी के प्रशिक्षण के अगले सत्र में पुरुष की भूमिका, जिम्मेदार मर्दानगी हेतु क्या कर सकते हैं? स्वयं में क्या बदलाव करेंगे? समाज/ समुदाय में बदलाव हेतु क्या प्रयास करेंगे?इसकी आगामी कार्य योजना के साथ ही नगर रक्षा समिति सदस्य अपने कार्य क्षेत्र में क्या करें और क्या न करें ? पर व्यापक प्रस्तुतीकरण स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के कार्यकारी निदेशक रामजीशरण राय द्वारा संवाद एवं प्रस्तुतिकरण कर किया गया। महिला हिंसा के विभिन्न प्रतिरूपों पर प्रश्नोत्तरी सत्र रखा गया।

प्रतिभागियों ने बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली हिंसा रोकने बनाई कार्ययोजना
कार्यक्रम में थाना स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं मोहल्ला, पंचायत स्तर पर जिम्मेदार मर्दानिगी विषय पर जनसंवाद आयोजित करने के विंदुओं को समाहित किया गया। मुख्य प्रशिक्षकों, विभिन्न थानों से सम्मिलित हुए पुलिस अधिकारियों/ कमर्चारियों व ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों का अंत में आभार प्रदर्शन रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार पुलिस लाइन भिण्ड द्वारा किया गया। समुचित व्यवस्था प्रबंधन सूबेदार इंद्रपाल सिंह राठौर, संचालन प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागी हुए सम्मिलित
कार्यक्रम में जिले के समस्त पुलिस अनुभाग एवं थानों से लगभग 300 ग्राम/ नगर रक्षा समिति सदस्य अपने जिला कैप्टन कृपाशंकर शर्मा, नगर कैप्टन प्रभूदयाल शेजवार के साथ में थानों  से उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक तथा प्रधान आरक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस के लगभग 80 अधिकारी/ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद सिंह सिकरवार ने दी।