राजस्थान

ट्रांसफार्मर में प्रवाहित करंट से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत Death of national bird peacock due to flowing current in transformer

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सदर थाना क्षेत्र के ग्राम नीम का खेड़ा में बुधवार सुबह पुरानी पंचायत भवन के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद हनुमान व कार्तिक ने वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम सैनी को सूचना दी। जिस पर राधेश्याम सैनी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर तुरंत वन कर्मियों को सूचित किया। इस पर वनकर्मी रमेश मीणा व रवि कुमार मौके पर पहुंचे और मृत मोर को अपने कब्जे में लिया जिसका मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। बाद में मृत मोर का गुढानाथावत नाका क्षेत्र में अंतिम संस्कार किया गया। वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम सैनी ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर 2 महीने में यह तीसरी घटना है। पक्षियों के मरने का मुख्य कारण ट्रांसफार्मर के दोनों तरफ बड़े पेड़ों का होना है, क्योंकि पेड़ों पर राष्ट्रीय पक्षियों का आवास है, जो सुबह उड़ते वक्त या शाम को बैठते वक्त करंट की चपेट में आ जाते है। इनका कहना हैं कि ऐसे संवेदनशील ट्रांसफार्मर का टेक्निकल टीम द्वारा सर्वे करके गुजरात की तर्ज पर बक्से या आरमेट युक्त केबल लगाई जा सकती है।

ट्रांसफार्मर में प्रवाहित करंट से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत Death of national bird peacock due to flowing current in transformer

ट्रांसफार्मर में आवश्यक बदलाव को लेकर उप वन संरक्षक ने जेवीवीएनएल को लिखा पत्र

वहीं इस घटना को लेकर उप वन संरक्षक डॉ. टी मोहनराज ने विद्युत ट्रांसफार्मर की केबल पर किसी तरह का कवर नही होने के कारण राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु को गम्भीर मानते हुए अधिशासी अभियंता, जेवीवीएनएल को विद्युत ट्रांसफार्मर में आवश्यक बदलाव को लेकर पत्र लिखा हैं, ताकि भविष्य मे ऐसी दुर्घटना को रोका जा सके।