ताजातरीनश्योपुरस्वास्थ्य

दस्तक अभियान जारी, घर-घर जा रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान सतत् रूप से जारी है, इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 7 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ टीम द्वारा सत्र पर स्वास्थ्य सेवायें के साथ घर-घर जाकर डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस पैकेट वितरण करना, विटामिन ए की दवा पिलाना, मॉ को ओआरएस घोल बनाने के बारे में बताया जा रहा है तथा दस्त होने पर बार-बार ओआरएस घोल को पिलाते रहने एवं जिंक की गोली देने की समझाइश दी जा रही है।
बच्चों में निमोनिया, डायरिया, एनीमिया आदि बीमारियों की रोकथाम एवं पूर्व प्रबंधन के लिए दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उच्च जोखिमता वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हिांकन करना, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में एनीमिया की जांच करना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयु अनुरूप विटामिन ए पिलाना, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया व डायरिया की त्वरित पहचान करना, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण करना एवं समस्त बच्चों को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट प्रदाय करना आदि सेवायें प्रदाय कर रोगों की रोकथाम प्रबंधन करना है। अभियान 16 सितंबर तक जारी रहेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com