ताजातरीनराजस्थान

कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम,  डीएएसओ  व तहसीलदार का निरीक्षण 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हिण्डोली कृषि उपज गौण मंडी में भारी संख्या में गेहूं व अन्य जिंसों की आवक हो रही है  अव्यवस्था का आलम यह है कि अन्नदाता परेशान है वही व्यापारियों की मौज हो रही है। वर्तमान में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र व व्यापारी दोनों गेंहू की खरीद कर रहे है, लेकिन मंडी प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के ध्यान नही देने से कृषि मंडी की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। मंडी में स्थित टिन शेड अंदर व्यापारियों के माल की बोरिया भरी हुई है।
व्यापारी माल का लादान नही कर रहे है ऐसे में अन्नदाताओं को अपनी जिंस कड़ी धूप में सड़क पर ढेर करने को मजबूर है। वही छाया के नाम पर भी किसानों के साथ छलावा हो रहा है। मंडी परिसर में बने किसान विश्राम गृह में भी व्यापार संघ अध्यक्ष ने बारदाना भर रखा है। कड़ी घुप में किसान प्लास्टिक की टंकियों का गर्म पानी पीने को मजबूर हो रहे है।
कृषि मंडी में ट्रैक्टर एजेंसी के कबाड़ ट्रैक्टर रखे हुए है,ऐसे में सवाल ये उठता है की स्थानीय प्रशासन किस बात का निरिक्षण कर रहा है। दोपहर को डीएएसओ  शिवजीराम मीणा व तहसीलदार कमलेश मीणा मंडी परिसर मे पहुँचे और समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का जायजा लिया। कृषि मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव कांति मीणा को फोन पर मंडी यार्ड में रखे व्यापारियों के माल को नोटिस देकर तुरंत खाली करवाने व मंडी में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।