डेयरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण सम्पन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा जखाना में आयोजित डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को सरकार की विभिन्न ऋण, अन्य योजनाओं व उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। नरेन्द्र सेन द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो को डेयरी, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट व्यवसाय की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में नाबार्ड के डी.डी.एम. राजकुमार मीणा, आरसेटी के निदेशक नरेन्द्र कुमार सेन एवं नरेश जैन, इन हाउस फेकल्टी बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।