सीडब्ल्यूसी ने अस्पताल में भर्ती नवजात की स्वास्थ्य की जानकारी ली
सीडब्ल्यूसी ने नवजात बालिका के स्वास्थ्य की स्थिति जानी
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> जिला चिकित्सालय में संचालित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में भर्ती नवजात शिशु (बालिका) गत दिवस ग्राम दरियावपुर मिली थी जिसे सेंवढ़ा पुलिस ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों के सुपुर्द की थी। तदोपरांत बालिका को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया ताकि आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ नवजात को मुहैया हो सकें।
गत दिवस थाना प्रभारी सेंवढ़ा विनीत तिवारी ने बाल कल्याण समिति से सम्पर्क किया समिति द्वारा वैधानिक जानकारी देते हुए अन्य आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। तदोपरांत बालिका को जिला चिकित्सालय दतिया स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भर्ती कराया।
नवजात बालिका के स्वास्थ्य की स्थिति जानने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस, रामजीशरण राय, कृष्णा कुशवाहा, संतोष तिवारी, वैभव खरे व शिशुगृह प्रबंधक संदेश शर्मा आदि ने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में जाकर आवश्यक जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ जगराम माँझी, नर्सिंग स्टाफ व शिवकुमार शर्मा ने बताया कि बालिका पूर्णतः स्वस्थ्य है केवल वजन कम है जो जन्म के समय से ही कम है, जिस हेतु आवश्यकतानुसार शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया जारहा है। उक्त जानकारी रामजीशरण राय सदस्य, बाल कल्याण समिति दतिया द्वारा दी गई।
