स्कूली जूनियर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

कार्यक्रम में अतिथि समाजसेवी मानक सोनी , सरस्वती सोनी , विनीता सोनी रहे । अतिथियों का समिति के सचिव संजय शर्मा , कार्यक्रम संयोजक मनमोहन अजमेरा , राजेश शेरगढ़िया , सहसंयोजक संजय तारवान , पप्पू सोनी ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर और पुष्प गुच्छ बैठकर स्वागत किया । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने गजानन भगवान की आरती की । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई । नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने थोड़ी मेहंदी लगने से पहले तभी बन्नो नाचेगी —– म्हारी बीनणी का गोरा गोरा गाल —- आज गली गली अवध सजाएंगे —— जो है अलबेला मद नैनो वाला —— जयपुरिया की शहर करवा दो काली थार में —– घूमर घूमर घूमे रे —- देवा श्री गणेश देवा —– खम्मा घणी खम्मा घणी म्हारी राखो रानी खम्मा घणी —– मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे —– करके इशारे बताई गई रे —– म्हारे प्यारे ते श्रृंगार —– गोरी गोरी पतली कमर लचके घणी —- पिया जी तेरी एक ना मानूंगी —– सरीखे गीतों पर एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया । आओ रे मेरे पिया घर मा —- रंगीलो म्हारा ढोलना —– जो है अलबेला मद नैनों वाला जिसकी दीवानी ब्रज की हर बाला —– गीतों बालिकाओं ने युगल नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी ।