बेमौसम बरसात से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति की जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान Crops affected by unseasonal rains will be compensated – Chief Minister Shri Chouhan
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेमौसम बरसात से कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुँची है। लेकिन वे चिंता नहीं करें। प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल फसलों के नुकसान का सर्वे आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे कर, क्षति के आकलन के आधार पर किसानों राहत राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय से मीडिया के माध्यम से किसानों को जारी संदेश में यह बात कही।
बेमौसम बरसात से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति की जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान Crops affected by unseasonal rains will be compensated – Chief Minister Shri Chouhan
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ मिले, इसके निर्देश भी दिए गए हैं। किसान भाई चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ है। क्षति की भरपाई की जाएगी। प्रभावित किसानों को संकट से उबारने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
नशे और ड्रग्स के अवैध व्यापार को ध्वस्त करना हमारा कर्त्तव्य और धर्म भी– मुख्यमंत्री It is our duty and religion to destroy the illegal trade of drugs and drugs – Chief Minister