भाकपा का स्थापना दिवस : फासीवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सारे देश में विभिन्न चरणों में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।मध्य प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में भाकपा की स्थापना का शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है।
भोपाल में 26 दिसम्बर को राज्य कार्यालय शाकिर सदन में बिजली की आकर्षक सजावट की गई। भोपाल में समारोह आगामी 30 दिसम्बर को आयोजित होगा। इसकी पूर्व बेला में 26 दिसम्बर की शाम शाकिर सदन में भाकपा के नेतृत्वकारी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्थापना दिवस पर भाकपा के सदस्यों का ” लाल सलाम ” के नारों के साथ अभिवादन करते हुए फासीवाद के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाकपा के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड शिवशंकर मौर्य , कॉमरेड वी के शर्मा ,कॉमरेड गुण शेखरण ,कॉमरेड फिदा हुसैन ,कॉमरेड लखन सिंह ,कॉमरेड शंकर राव ,कॉमरेड शेर सिंह ,कॉमरेड दिलीप विश्वकर्मा ,कॉमरेड जितेन्द्र ,कॉमरेड संजय आदि शामिल हुए।
