कोरोना से संकट की स्थिति पर भाकपा द्वारा सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग
भोपालDesk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना के लगातार गहराते संकट और संक्रमण की स्थिति के संबंध में केंद्र तथा राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सारे देश में भगदड़ और हाहाकार मचा हुआ है ।बड़ी संख्या में संक्रमण बढ़ रहा है ।मौतों का आंकड़ा उछाल पर है ।लेकिन सरकार वास्तविक स्थिति छिपाकर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है ।इस संकट के समय में केंद्र और राज्य सरकारों को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता वास्तविक स्थिति से अवगत होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क हो सके ।सरकार को साहस के साथ अपनी अक्षमता और संवेदनहीनता को स्वीकार करना चाहिए । यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है कि निजी अस्पतालों ,भ्रष्टाचारियों और काला बाजारियों को जनता को लूटने को खुली छूट मिली हुई है ।सरकार का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है ।मरीजों के लिए दवा ,ऑक्सीजन और इंजेक्शन की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।भाकपा द्वारा इस संबंध में सरकार से कई बार सभी निजी अस्पतालों का अधिग्रहण करने की मांग की गई ,लेकिन सरकार इस मांग को लेकर गंभीर नहीं है ।सरकार का यह दायित्व है कि जनता के जीवन की रक्षा और निः शुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।