ताजातरीनराजस्थान

गौ -विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का स्कूलों में हुआ आयोजन 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गौ-विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन बूंदी जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा जिला समन्वयक राजेन्द्र कुमार जी शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 104 सरकारी व निजी विद्यालयों में आयोजित की गयी जिसमें कक्षा 6से8 व 9से 12दो वर्गों में छ: हजार विद्यार्थी पंजीकृत हुए और परीक्षा दी। परीक्षा आयोजित करवाने में प्रधानाध्यापक सत्यनारायण वर्मा, शिक्षक किशन लाल कहार, अंकित गौतम,निक्की अग्रवाल, आशुतोष दाधीच,सोनू कुमार चौहान,पार्थ जोशी,पवन कुमार भाकरी, लीलाधर गुर्जर, रमेश चन्द्र गौचर, शिक्षिका मन्जू लता त्रिवेदी, परीक्षा में नियुक्त पर्यवेक्षक, वीक्षक सहित आयोजित परीक्षा केंद्रों के संस्था प्रधानों का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।