ताजातरीनराजस्थान

कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने पर दंपति का किया अभिनन्दन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी के युवा दंपति कमल कुमार अग्रवाल, रूबी अग्रवाल द्वारा कैलाश मानसरोवर  ऐतिहासिक यात्रा कर बूंदी लौटने पर परिवारजन और मित्रों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
यात्रा के बारे में अपनी जानकारी साझा करते हुए कमल अग्रवाल ने  कहा कि यह यात्रा अत्यधिक मनमोहन लेने वाली है यात्रा कठिन तो है पर यात्रा के दौरान जो प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिला ऐसा कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था। बर्फ के ऊंचे ऊंचे पहाड़ तो कहीं हरियाली, सूर्य की किरणें पहाड़ों को स्वर्णिम शोभा प्रदान करती हुई भी नजर आई। यात्रा के दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे कहीं स्वर्ग में आ गए हो, चारों तरफ के नजारे मन मोह लेने वाले थे। हाड़ौती के एकमात्र अग्रवाल दंपति यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा की। कमल के पिता नोरतमल अग्रवाल ने प्रथम बार जिले से 2015 में कैलाश मानसरोवर पर्वत की यात्रा की थी। अग्रवाल दंपती का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करने वालों में सीए अमित कुमार अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, तनवी अग्रवाल,  सर्राफा संस्थान सदस्य महेश कासट ,पीयूष जैन , मित्र नितिन जैन, नयन बील्या ,पुरुषोत्तम झंवर , गायत्री देवी अग्रवाल,आशा अग्रवाल, आकांक्षा बील्या ,मैना जैन, अनिता कासट, प्रिया झंवर, अनुपमा जैन, राजकुमार गोयल प्रिया गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।