क्राइममध्य प्रदेश

रिश्वत लेने के आरोप में देहात थाना प्रभारी व एसआई निलंबित

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> देहात थाना पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मनोजकुमारसिंह ने थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, सब इंस्पेक्टर परशुराम अहिरवार सहित एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि विगत दिनों देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत होते हुए डीजल के ड्रम से भरा एक ट्रोला जा रहा था, जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पकडऩे की कार्रवाई की गई जिसके बाद एक आरक्षक ने प्रायवेट लोगो के साथ मिलकर 1 लाख 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने में जाकर की और मामला एसपी के संज्ञान में आया तो थाना प्रभारी सहित एसआई और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि आरसीएल कंपनी का ट्रोला उप्र के इटावा जिले से ड्रम में भरकर डीजल मेहगांव प्लांट पर लेकर जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना लगी तो उसे रोककर अवैध बसूली की जा रही थी। फरियादी ने सुबह थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की।

इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने दबोह थाना प्रभारी विनायक करकरे व गोहद थाना प्रभारी संजीव तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं गोहद थाने की कमान सीपीएस चौहान को सौंपी दी गई है। बताया जा रहा है कि गोहद व दबोह थाना के द्वारा लंबे समय से थानों में पेंडेंसी चल रही थी, जिसको लेकर एसपी ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।